भोपाल-राजधानी स्थित वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल (म.प्र.) मे डाॅ आम्बेडकर जन्मस्थली स्मारक समिति महु (इंदौर) के समस्त पदाधिकारियों ने वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल मे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के सचिव आई.ए.एस.बी. चन्द्रशेखर सहाब से जन्मस्थली स्मारक समिति सरकार द्वारा भंग किये जाने एवं नई समिति गठित किये जाने हेतू अखिल भारतीय भिक्षु संघ के संघानुशासक भदन्त सदानंद महाथेरोजी,आम्बेडकर स्मारक समिती के अध्यक्ष भंते उपगुप्त, समता सैनिक दल के भंते नागदिपांकर, मनोहरराव वाकोडे, अनिरूद्ध दुफारे,प्रशांत सुखदेवे एवं अन्य लोगो ने मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की एवं भावी समिति गठित करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई।
मुख्यमंत्री के सचिव बी चन्द्रशेखर ने समिति के सभी लोगो को आशवस्त किया की सरकार की तरफ से जो भी मदद स्मारक समिति को लगेंगी वह मध्यप्रदेश सरकार यथासंभव मदद करेंगी।
डाॅ आम्बेडकर जन्मस्थली स्मारक समिति महू की नई स्मारक समिति हेतु मुलाकात