छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी; नगर निगम कमिश्नर को सरेआम गालियां सुनाई

भोपाल-


मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ अपने निर्वाचन क्षेत्र को हर क्षेत्र में आदर्श बनाने की कोशिश कर रहे हैं परंतु छिंदवाड़ा के विवाद आए दिन सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया तब सामने आया जब 24 फरवरी को नगर निगम सभाकक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल मालवीय, विश्वेंद्र बेस एवं रोहित मालवीय ने सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के सामने नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले के साथ ना केवल अभद्रता की बल्कि अपशब्द भी कहे।  



इसकी शिकायत मध्य प्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री कमलनाथ व छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ से शिकायत की है । मामला छिंदवाड़ा का होने के कारण कर्मचारी संगठन ने काम बंद कर हड़ताल की धमकी नहीं दी । निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह आरोपी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्यवाही करें ताकि अधिकारी कर्मचारी शासन के नियमानुसार काम कर सकें।