भोपाल -मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्टेशन पर गुरुवार को फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के स्लोप का एक हिस्सा ढह गया। हादसे में 9 लोग घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर है। 4 को रेलवे और 5 को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीढ़ियों का मलबा गिरने से कई यात्री हुए घायल । घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल । ऑटो और एंबुलेंस से पहुंचाया गया हमीदिया अस्पताल । आज सुबह तकरीबन 9:00 बजे हुआ हादसा।
प्लेटफार्म नम्बर दो पर पुराने फुट ओवरब्रिज की घटना दुखद-पी. सी.शर्मा-
भोपाल स्टेशन पर, प्लेटफार्म नम्बर दो पर पुराने फुट ओवरब्रिज का एक स्लेब गिरने की दुखद खबर प्राप्त हुई , नौ यात्रियों के घायल होने की खबर है । इस विकट परिस्थिति में हमारी कमलनाथ जी की सरकार सभी घायलों के साथ हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार घायलों को 50 हज़ार रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी,घायलों का ईलाज मुफ्त किया जायेगा , घटना की मजिस्ट्रियल जांच करवाई जाएगी , रेलवे मंत्रालय को पत्र लिखकर ऐसे सभी स्टेशनों पर जांच और मरम्मत की मांग की जायेगी ।
पी. सी.शर्मा (जनसंपर्क मंत्री मध्यप्रदेश शासन)