मंडला- बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा जी ने दिनांक 15 व 16 फरवरी को जिले के ग्राम रामनगर में आयोजित होने वाले आदिवासी महोत्सव का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया है और जिले के आदिवासी समाज की भावनाओं के साथ स्वयं को रखते हुए उन्होंने इस महोत्सव के किसी भी बैनर फ्लेक्स होर्डिंग्स या अन्य प्रकाशन सामग्री में उनका नाम व फोटो उपयोग नही किये जाने हेतु पत्र जिला कलेक्टर मण्डला को लिखा है। ज्ञात हो कि नारायण सिंह पट्टा को विधानसभा चुनाव 2018 में 76544 वोट मिले थे तो वही शिवराज शाह को 55156 वोट मिले। इससे पहले इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था और पंडित सिंह धुर्वे यहां के विधायक थे।