बालाघाट-
बालाघाट में एक दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई जब
जटाशंकर कॉलेज में बीएससी फायनल ईयर में पढ़ रहीं 2 छात्राओं को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गईं। दोनों एक्टिवा पर सवार थीं। दुर्घटना से नाराज लोगों ने ट्रक चालक व उसके सहयोगी को पकड़कर बेरहमी से पीटा व पुलिस के हवाले कर दिया। आयुषी (20) पिता राजेश बागड़े और तितिक्षा (21) पिता पीएस कुर्वेती हैं। दोनों छात्राएं जटाशंकर कॉलेज में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा थीं। प्रतिदिन की तरह कॉलेज में क्लास और प्रैक्टिकल करने के बाद एक्टिवा से घर लौट रही थीं। तभी बैहर मार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आयुषी की मां और तितिक्षा के पिता पीएस कुर्वेती केंद्रीय विद्यालय भरवेली में पदस्थ हैं। दोनों छात्राओं का परिवार स्कूल परिसर में ही रहता है।
भीड़ ने की मदद-
दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जुमा की नमाज पढ़कर लौट रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हादसे के बाद एम्बुलेंस बुलवाया और लहुलुहान हालत में छात्राओं को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने की मांग पर धरने पर बैठ गए। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले भटेरा रेलवे क्रार्सिंग के पास ट्रक की टक्कर से शिक्षिका की मौत हो गई थी ।