अंतर्राष्ट्रीय कोया पुनेमी चिंतनकार और विचारक डॉ सूर्या बाली को “गोंडवाना गौरव सम्मान” से सम्मानित


दमोह-


डॉ.सूर्या बाली ने कहा कि आज हमारी संस्कृति को बचाना हमारा अंतिम लक्ष्य होना चाहिये । कोयतूर सभ्यता भारत की प्राचीन सभ्यता हैं और हमारे जन-नायकों ने अंग्रेजी सरकार की जड़े हिला दी थी । आज के समय में हमारी संस्कृति और सभ्यता को खत्म का असफल प्रयास किया जा रहा हैं,लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी ।


इस अवसर पर गोंड समाज महासभा, मध्य प्रदेश के तत्वाधान में दमोह में आयोजित तीसरे वार्षिक सम्मेलन में अंतर्रष्ट्रीय कोया पुनेमी चिंतनकार और विचारक डॉ सूर्या बाली को “गोंडवाना गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया ।