आखिर क्या रंग लायेगी राष्ट्रपति ट्रम्प और PM मोदी की मुलाकात

नई दिल्ली-


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत दौर के पहले दिन अहमदाबाद पहुंचे। वहां उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित किया। डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के दौरान कहा कि अमेरिका-भारत दोनों एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और ऐसे ही आतंकवाद के खात्मे तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। आतंकवाद का शिकार अमेरिका ने अपने एक्शन में ISIS को खत्म किया और अल बगदादी का खात्मा किया और पाकिस्तान पर आतंकवाद के खात्मे के लिए अमेरिका ने दबाव बनाया है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच एक शानदार व्यापार समझौते पर चर्चा चल रही है। यह अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील में से एक होगी हम ऐसी आशा करते हैं। ट्रम्प ने कहा कि दोनों देशों के बीच निवेश को आसान बनाने के लिए बातचीत शुरुआती दौर में है। हालांकि, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेहद सख्त नेगोशिएटर (मोल-भाव करने वाले) हैं। ट्रम्प ने यह भी कहा कि हम भारतीय सुरक्षा बलों को 3 अरब डॉलर के हेलिकॉप्टर बेचने की डील साइन करेंगे। मुझे लगता है कि अमेरिका को भारत का प्रमुख डिफेंट पार्टनर होना चाहिए। हम साथ मिलकर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और स्वतंत्र बनाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि आज पीएम मोदी भारत के सबसे बड़े नेता है, पिछले साल 60 करोड़ से अधिक लोगों ने पीएम मोदी को वोट किया और सबसे बड़ी चुनावी जीत दर्ज करवाई। किसी भी लोकतंत्र में यह सबसे बड़ी चुनावी जीत है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी का भी जिक्र किया। ट्रंप बोले कि भारत ने दुनिया को सचिन, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए हैं जो दुनिया के लिए आइकॉन हैं। उन्होंने कहा कि भारत हर साल 2000 से अधिक फिल्में बनाता है, जिसे बॉलीवुड कहते है। एक्शन,कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर इन फिल्मों का इंतजार
पूरी दुनिया में किया जाता है, लोग भांगड़ा-म्यूज़िक का जिक्र करते हैं, लोगों को DDLJ-शोले भी काफी पसंद है। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस भी दिवाली मनाता है और अभी जैसे रंगों का त्योहार आ रहा होली प्रमुख रूप से मनाता है । आगे कहा कि भारत को प्रकृति का आशीर्वाद प्राप्त है, यहां गंगा, गोल्डन टेंपल, जामा मस्जिद समेत कई बड़े ऐतिहासिक इमारतें हैं ।