खजुराहो-
उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी व संस्कृति परिषद भोपाल के संयुक्त नेतृत्व में गुरुवार से 47वें खजुराहो नृत्य समारोह का भव्य शुभारंभ होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. वियजलक्ष्मी साधौ होंगी। वे 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे टीकमगढ़ से शासकीय वाहन द्वारा प्रस्थान करके छतरपुर आएंगी। वे छतरपुर में दोपहर 2 बजे जिला आयुष कार्यालय के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण करेंगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे खजुराहो पहुंचकर शाम 7 बजे खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ करेंगी। खजुराहो में रात्रि विश्राम के बाद वे 21 फरवरी को सुबह शासकीय वाहन से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगी। नृत्य समारोह 20 से 26 फरवरी तक चलेगा। ज्ञात हो कि भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों पर केंद्रित यह नृत्योत्सव देश के शीर्षस्थ समारोहों में से एक है।
राजनगर एसडीएम स्वनलि वानखड़े ने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान ही वर्ष 2017 एवं 2018 के लिए शासन द्वारा स्थापित राष्ट्रीय कालिदास सम्मान प्रख्यात कलाकार उमा शर्मा एवं जतिन गोस्वामी को दिया जाएगा।
आज 47 वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ, 26 फरवरी तक चलेगा उत्सव