◆ सुशांत सिंह राजपूत ने 10 दिन पहले मां के नाम लिखी थी आखिरी पोस्ट
◆ बॉलीवुड ने खोये अपने बड़े स्टार
◆ छिछोरे’ में सुशांत सुसाइड की कोशिश करने वाले बेटे को जीने का हौसला देने वाले पिता बने थे, पर असल जिंदगी में खुद जान दे बैठे
◆एक सप्ताह पहले सुशांत सिंह की एक्स मैनेजर दिशा ने 12वीं मंजिल से कूदकर की थी खुदकुशी
युवा काफिला,मुंबई-
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा में अपने घर में आत्महत्या कर ली है। सुशांत के आत्महत्या की खबर सुनकर सभी सदमे मे हैं। बता दें कि सुशांत एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने हमेशा ऐसी फिल्मों में काम किया जिससे सभी को जीने की प्रेरणा मिलती है। उनकी आखिरी फिल्म थी छिछोरे। छिछोरे को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
फिल्म की कहानी की बात करें तो उसमें सुशांत का बेटा पढ़ाई के प्रैशर की वजह से सुसाइड कर लेता है। सुशांत फिर उसे समझाते हैं कि इन एग्जाम्स के रिजल्ट से हम खुद को ऐसे मायूस नहीं कर सकते। वह अपने बेट को बताते हैं कि किसी भी काम में भले ही हम फेल हो जाएं, लेकिन इसके लिए हम जिंदगी नहीं छोड़ सकते।
लेकिन किसे पता था कि फिल्म में जिंदगी की सीख देने वाले सुशांत एक दिन ऐसे अपनी जिंदगी खो देंगे।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या की थी। सुशांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में दिशा को लेकर लिखा था, 'ये बहुत दुखद खबर है। दिशा के परिवार और दोस्तों को मेरी सांत्वना। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।
सुशांत की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने शो 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के शो से अपना करियर शुरू किया था। लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' से मिली।इसके बाद सुशांत ने फिल्मों में एंट्री मारी। 'काय पो छे' से उन्हों बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। अभी लास्ट में वह फिल्म छिछोरे में नजर आए थे।
एक्टर सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से एक्टिव थे।उनका आखिरी पोस्ट अपनी मां के नाम है।
एक्टर ने लिखा- 'आंसुओं से वाष्पित होता अतीत, मुस्कुराहट के एक आर्क को उकेरते सपने और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच बातचीत'। बता दें सुशांत की मां का देहांत बहुत पहले हो चुका था। जब सुशांत 16 साल के थे, उसी वक्त उनकी मां चल बसी थी। वे अपनी मां के बहुत करीब थे. वे कई बार सोशल मीडिया पर मां के प्रति प्रेम को जता चुके हैं।