निधन/ नहीं रहे एस्ट्रोलॉजी के जानकार बेजान दारूवाला

◆ दारूवाला ने संजय गांधी के मौत की भविष्यवाणी की थीं


◆ बेटे नास्तुर दारूवाला ने भास्कर से बातचीत में कहा- ऑक्सीजन की कमी और निमोनिया के चलते हुई मौत


◆ बेजान दारूवाला ने 2014 में भविष्यवाणी थी कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत होगी



युवा काफिला, भोपाल-


मशहूर भविष्यवक्ता बेजान दारूवाला का 89 वर्ष की आयु में अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। ऐसा लगता हैं कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते उनकी मौत हुई है चूंकि अहमदाबाद हॉटस्पॉट का केन्द्र हैं ।हालांकि, उनके बेटे ने इस बात से इनकार किया है। बेजान दारूवाला के बेटे नास्तुर दारूवाला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि निमोनिया और ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मृत्यु हुई। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने बेजान दारूवाला के निधन पर दुख जताया है।



कोविड के लिए कहा था- यह कोरोना के लिए कठिन समय होगा
बेजान दारूवाला पूरी दुनिया में अपनी भविष्यवाणियों के लिए मशहूर थे। जब भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोनासंक्रमण फैल रहा था, तब उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि कोरोना के लिए अब एक कठिन समय होगा। उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं।


संजय गांधी की मौत के बारे में भी भविष्यवाणी की थी


उन्होंने 2014 और 2019 में मोदी की जीत की भविष्‍यवाणी की थी। दोनों ही लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के कारण भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। बेजान दारूवाला ने ही यह भविष्यवाणी की थी कि संजय गांधी की दुर्घटना में मौत होगी। ज्ञात हो कि 23 जून 1980 को संजय गांधी की सफदरजंग हवाई अड्डे के पास एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी।