क्या आपने कभी सोचा है...?
"भारत के राष्ट्रपति भवन में तथागत बुद्ध की ही प्रतिमा क्यों लगाई गई है...
भारत के राष्ट्रपति भवन में तथागत बुद्ध की प्रतिमा लगाई गई है यह बुद्ध की प्रतिमा बेवजह नहीं बल्कि काफी सोच समझ कर और गहन मंथन कर लगाई गई है।
भारत के राष्ट्रपति भवन में अक्सर विश्व के दूसरों देशो के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अतिथी आते रहते हैं भारत में बुद्ध ही एक महामानव है जिनकी सारे विश्व में पहचान बनी है सारे विश्व के लोग तथागत बुद्ध को जानते हैं बुद्ध के शांति के संदेश से सारा विश्व परिचित है आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति की जरूरत बन चुकी है।
तथागत बुद्ध शांति और अहिंसा के मार्गदर्शक रहे है इसलिए तथागत बुद्ध की प्रतिमा से शांति और अहिंसा का संदेश जाता है । विश्व में देश की गरिमा और गौरव के लिए गौतम बुद्ध ही पर्याप्त हैं।
तो चलो बुद्ध की ओर
बुद्धम् शरणम् गच्छामी